Happy New Year 2023 Wishes, Images: हैप्पी न्यू ईयर 2023 कहने के लिए अपनों को भेजें ये शानदार शायरी और कोट्स

Happy New Year 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Whatsapp Messages, Shayari, Photos, Pics and Pictures: नए साल के सबसे लेटेस्ट, यूनिक और खूबसूरत मैसेजेज देखें यहां। इन मैसेजेज को पड़कर आपके अपनों के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान।

new year 2023 picture

Happy New Year 2023 Wishes, Images: हैप्पी न्यू ईयर 2023 विशेज

Happy New Year 2023 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Photos, Shayari: नए साल के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं और अपनों के खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। अगर आप नए साल के कुछ यूनिक मैसेजेज खोज रहे हैं तो आपकी ये खोज यहां पूरी हो सकती है। क्योंकि यहां आपको मिलेंगे नए साल के एक से बढ़कर एक शानदार और खूबसूरत मैसेजेज, कोट्स, शायरी, फोटो।

मूलांक 7 अंक ज्योतिष राशिफल 2023: इस मूलांक वालों के लिए सबसे लकी है नया साल, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी

Happy New Year 2023 Wishes In Hindi

1. बीते हुए साल में जो किस्मत में रह गए

पाने की चाह उसे दिल में यूं गड गए

नया साल उम्मीदों का साथ जो गए

बस समझो नसीब में सब के सब मिल गए। ।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

2. नए साल के आगमन से वृक्ष भी हरे हो जाते हैं

बुझे हुए दिलों के दीपक भी जल जाते हैं

छुपी है जितनी भी बुराइयां दिल के भीतर

त्याग भीतर से, दिल से दिल मिल जाते हैं। ।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

3. नव वर्ष के प्रकाश में अपने

मित्रता को और चमएंगे

चिंता परेशानी हताशा

अपने जीवन से दूर भगाएंगे

सुख समृद्धि हो जीवन में

ऐसा अलख जगायेंगे।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

4. आंखों में है जितने भी ख्वाहिशें

दिल के भीतर हो जितनी अभिलाष आएं

नए साल में आपको वह सभी मिल जाए। ।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

5. यह नया साल तुम्हारे जीवन में सावन बनकर आए

बीते हुए कल पतझड़ की तरह बीत जाए है

विश्वास कि जीवन में सदैव सफलता हाथ आए

दुख दुर्गुण – अवगुण का साया कभी ना छु पाए। ।

Happy New Year 2023 Horoscope: सभी 12 राशियों का नए साल का वार्षिक राशिफल

6. स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,

अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,

देकर नवल प्रभात विश्व को,

हरो त्रस्त जगत का अंधियारा।

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा।।

नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

7. पेश है आपके लिए फूलों का गुलदस्ता,

चेहरा युही रहे आपका हंसता मुस्कुराता ,

खुशियो की बरसात हो आपके जीवन में ज़बरदस्त,

और 2023 हो आपके लिए मस्त ।

हमारी और से आपको हैप्पी न्यू ईयर ।

8. सुख , समृद्धि , शांती और स्वास्थय हो इस

नववर्ष में हर दिन आपकी तरक्की हो,

शुभकामनाएँ हमारी नए साल में आपकी सारी आशाएं पूरी हो।।

9. हर पल धन की बौछार हो,

साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,

बर्ष 2023 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए ,

आपके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां हो ||

10.नये साल में हो न‌ई उमंग, हर पल नया जोश हो आप हर पल खास हो आपके जीवन का , कुछ ऐसा आपके लिए 2023 का ये नया साल हो ।

11. फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए

पहला दिन है आज नये साल का आनन्द लीजिए ।

12. मेरे एक करीबी दोस्त को नया साल मुबारक, जिसने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया उस प्यारे और सच्चे दोस्त को ये नया साल मुबारक ।

13. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार

खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

14. खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए

जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये

आप सारा साल कंवारे न रहे

आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए

नए साल 2023 की शुभकामनाये ।

15. सूरज की तरह चमकती

रहे आपकी जिंदगी और

सितारों की तरह झिलमिलाये

आपका आंगन. इन ही दुआओं

के साथ आपको

नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited