New Year 2023: नए साल के साथ इन बड़ी गलतियों को बोलें अलविदा, पूरा साल गुजरेगा शानदार

New Year 2023: साला 2022 खत्‍म होने वाला और चंद दिनों में नया साल 2023 शुरू होने वाला है। नया साल हर व्‍यक्ति के लिए नई उम्‍मीदें, जोश और सौभाग्‍य लेकर आता है। नये साल में वे गलतियां न करें, जिनके कारण आपको इस साल नुकसान उठाना पड़ा है। इस साल वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कुछ बदलाव कर जीवन को बहतर बना सकते हैं।

नए साल में इन गलतियों से करे किनारा, जीवन में मिलेगी भरपूर तरक्की

मुख्य बातें
  • नए साल में भूलकर भी न करें ये गलतियां
  • फ्यूज ट्यूबलाइट या बल्ब को तुरंत बदल दें
  • घर की बंद घड़ियां हैं बहुत बडा अपशकुन

New Year 2023: वर्ष 2022 अब खत्‍म होने वाला है। नया साल यानि 2023 शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं। नया साल हर व्‍यक्ति के लिए नई उम्‍मीदें, जोश और सौभाग्‍य लेकर आता है। ऐसे में कोई भी ऐसी गलतियां करने से बचें जिससे आपका भाग्य प्रभावित हो सकता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में नए साल को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो लक्ष्मी जी की कृपा आप पर पूरे वर्ष बनी रहेगी। आर्थिक परेशानियां दूर होने के साथ आपको कई अन्‍य लाभ भी होंगे। आपको जीवन की परेशानियां छू भी नहीं पाएंगी।

नया साल शुरू होने से पहले घर में अगर कोई ट्यूबलाइट या बल्ब फ्यूज हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए। घर में लंबे समय तक खराब लाइट आपके भविष्य के उजाले को कम कर सकती है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, घर में ऐसा कोई भी स्थान न हो, जहां पर 24 घंटे में एक बार भी रोशनी न होती हो। ऐसी चीजें हमारी किस्मत में भी अंधेरा ला सकती हैं। यानि बरकत रूक सकती है।

घर में न रखें बंद घड़ी

End Of Feed