World Cancer Day 2024: पंडित सुजित जी महाराज ने बताया किन ग्रहों के कारण होती है ये गंभीर बीमारी
world cancer day 2024: 4 फरवरी को पूरे विश्व में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाएगा। कैंसर आज के समय की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है। वर्ल्ड कैंसर दिवस दुनियाभर में कैसंर की रोकथाम और उसकी ईलाज की जागरुकता के लिए मनाया जाता है। आइए जानते हैं कैंसर के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार माने जाते हैं।
world cancer day 2024: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। ये दिन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। आज के समय में सर्वाइकल कैंसर होना काफी आम बात हो गई है। महिलाओं में होने वाली सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर ही होती है (What Is
पंडित सुजीत जी महाराज के अनुसार कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि ही कैंसर है। चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है। चन्द्रमा 06,08 या बारह में मंगल के साथ हो व सप्तांश चक्र में भी मंगल -चन्द्रमा युति अष्टम या खष्ठम हो तो कैंसर की संभावना रहती है। शनि पूर्व जन्म के पापों का प्रायश्चित करवाते हैं। यदि शनि व गुरु कुंडली मे स्ट्रांग हैं तो व्यक्ति में यह दोष कट जाता है। शुक्र यूरिन रोग का कारक ग्रह है। शुक्र की पोजिशन D10, D7 व D9 चार्ट में रोग व अष्टम में सम्बंधित हो तो प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है। महिलाओं में स्तन कैंसर का कारण भी मंगल व शनि का सप्तम या सप्तमेश होकर उसकी यानी मारकेश की महादशा का होना।
माउथ कैंसर राहु के कारण, लीवर कैंसर मंगल, किडनी कैंसर शुक्र, ब्लड कैंसर मंगल व सूर्य,नेत्र कैंसर के लिए सूर्य पर गहनता से विचार करना चाहिए। बोन कैंसर अष्टम या खष्ठम राहु व कुद्रेमुख योग के कारण हो सकता है। कैंसर जानलेवा अब नहीं रहा। बहुत भारी संख्या में लोग अब ठीक हो रहे हैं। सही समय पर इसकी पहचान आवश्यक है। उचित इलाज समय से आरम्भ हो जाय। जैमिनी पद्धति से आयु गड़ना करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का किसी स्वयंभू शिवलिंग परिसर में विधिवत अनुष्ठान करवाने से कैंसर पर विजय पाया जा सकता है। आपकी श्रद्धा, विश्वास व समर्पण शिव के प्रति पूर्ण हो। तुला दान से भी कष्ट कम होता है। कैंसर से डरने के बजाय सही समय पर सही इलाज के साथ महामृत्युंजय मंत्र व तुला दान करवाने से रोग व कष्ट से मुक्ति मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited