World Diabetes Day 2022: अगर कुंडली में ये ग्रह हैं कमजोर तो हो सकता है डायबिटीज का रोग, यहां जानें बचाव के उपाय

World Diabetes Day 2022: अगर किसी जातक की कुंडली में कुछ ग्रह कमजोर हैं तो इस वजह से उस जातक को डायबिटीज का खतरा हो सकता है।

World Diabetes Day 2022: मनुष्य के जन्‍म से लेकर मृत्यु तक उसके जीवन में ग्रहों का बहुत असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो हमारी कुंडली के अनुसार ग्रह में उतार-चढ़ाव होता है। ग्रह मजबूत होने पर यह अच्छा फल देते हैं, वहीं ग्रह कमजोर होने की दशा में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ग्रहों का हमारे स्वास्थ्य से गहरा संबंध है, जो हमें लंबी आयु, एक स्वास्थ्य शरीर देते हैं। वहीं जब यह कमजोर होते हैं तो हमें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई परेशानियों को सामान करना पड़ता है।
वैसे ही आज सबसे आम बीमारी है डायबिटीज, जिससे आजकल हर कोई परेशान है। वैसे तो य‍ह बीमारी गलत खानपान, बिगडी हुई लाइफस्‍टाइल और अनुवांशिक कारणों से होती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस बीमारी का संबंध ग्रहों की खराब स्थिति से भी होता है। कुंडली में इन ग्रहों के खराब होने पर डायबिटीज जैसे रोग होते हैं। विश्व डायबिटीज दिवस (World Diabetes day) पर जानिए यह लाइलाज बीमारी किन ग्रहों के कमजोर होने पर होती है।
लंबी बीमारियों की वजह होता है शनि ग्रह
डायबिटीज जैसी बीमारी ताउम्र चलती हैं यदि एक बार यह हो जाए तो इसका इलाज सारी उम्र चलता है। ज्योतिष अनुसार व्यक्ति के जीवन में लंबी बीमारी की वजह शनि ग्रह का कमजोर होना माना जाता है। ऐसे में शनि ग्रह की खराब स्थिति कई बीमारियों की वजह बन सकती है ।
End Of Feed