New year 2023 Upay: सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा साल 2023, हर कार्य में मिलेगी सफलता करें ये उपाय

New Year 2023 Jyotish Upay: नए साल 2023 का पहला दिन के पहले दिन शिव, शश, रवि, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्धि व अमृत जैसे महायोग के साथ शुरू हो रहा है। साल के पहले दिन पड़ रहे इन शुभ योग का बहुत शुभ लाभ है। ज्योतिष में इन शुभ योग का महत्व बताते हुए इसका लाभ पाने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं।

कई महायोग में शुरू हो रहा है नया साल 2023, करें ये खास उपाय

मुख्य बातें
  • एक जनवरी को शिव, शश, रवि, सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत योग
  • नए साल को खुशहाल व समृद्धि बनाने के लिए कर सकते हैं खास उपाय
  • एक जनवरी को किए गए उपाय से मिलेगा नौकरी या कारोबार में तरक्की

New year 2023 Upay: साल 2023 को आने में अब 15 दिन से भी कम समय बचा है। इस नए साल की शुरुआत कई शुभ और महायोगों के साथ हो रहा है। साल के पहले दिन ही शिव, शश, रवि, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्धि व अमृत जैसे महायोग बन रहे हैं। जिसके वजह से आने वाला नया साल ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। साथ ही साल की शुरुआत अश्वनी नक्षत्र से हो रही है। आपको बता दें कि अश्वनी नक्षत्र के देवता केतु ग्रह को माना जाता है। ज्‍योतिष के अनुसार इन शुभ योग के बीच नए साल के आने से पूरा साल शुभ और लाभदायक रहने वाला है।

नए साल में करें ये उपाय

- ज्योतिष शास्‍त्र में शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। इसलिए इन शुभ योगों का शुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों पर भी पड़ेगा।

- नए साल 2023 का आगाज रविवार से हो रहा है। रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। अगर आपकी नौकरी या कारोबार में तरक्की नहीं हो रही तो इस दिन सूर्य को जल अर्पित करने के बाद गुड़ और चावल को बहते जल में प्रवाहित करें। पूरे साल आप पर सूर्य देव की कृपा बनी रहेगी।

End Of Feed