Yogini Ekadashi Aarti: योगिनी एकादशी पर करें विष्णु जी की आरती और मंत्र, पूरी होगी हर मनोकामना

Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल ये व्रत 2 जुलाई यानि आज रखा जा रहा है। योगिनी एकादशी के दिन विष्णु जी की आरती करना शुभ होता है। यहां पढ़ें आरती और मंत्र लिरिक्स।

Yogini Ekadashi 2024

Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस एकादशी का व्रत रखने से और विष्णु भगवान की पूजा करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस साल योगिनी एकादशी का व्रत आज 2 जुलाई को रखा जा रहा है। हर महीने की एकादशी का व्रत करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। योगिनी एकादशी के दिन विष्णु जी आरती करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। आइए यहां देखें विष्णु जी की आरती और मंत्र।

विष्णु जी की आरती (Vishnu Ji Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।

भगवान विष्णु की आरती

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

End Of Feed