Yogini Ekadashi Vrat Katha: योगिनी एकादशी की संपूर्ण व्रत कथा यहां देखें

Yogini Ekadashi Vrat Katha: योगिनी एकादशी व्रत कथा कुबेर नाम के राजा और उसके सेवक हेममाली से जुड़ी है। जानिए कैसे हेममाली को इस व्रत के प्रभाव से कोढ़ी होने के श्राप से मुक्ति मिलती है। योगिनी एकादशी की संपूर्ण कथा पढ़ें यहां।

Yogini Ekadashi Vrat Katha In Hindi: योगिनी एकादशी कथा

Yogini Ekadashi Vrat Katha: एक साल में कुल चौबिस एकादशियां आती हैं, मलमास में इनकी संख्या 26 हो जाती है। हर एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को उसके सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है। 14 जून को आषाढ़ मास की योगिनी एकादशी है। ज्योतिष अनुसार इस एकादशी का उपवास करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इतना ही नहीं इस एकादशी व्रत से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल की प्राप्ति होती है। यहां देखिए योगिनी एकादशी की व्रत कथा।

योगिनी एकादशी व्रत कथा (Yogini Ekadashi Vrat Katha In Hindi)

End Of Feed