23 ग्रैंड स्‍लैम जीतने खिताब जीतने वाली टेनिस की महारानी सेरेना विलियम्‍स, यह ख्‍वाब रह गया अधूरा

Serena Williams retirement: अमेरिका की दिग्‍गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स का यूएस ओपनर 2022 के तीसरे दौर में सफल समाप्‍त हो गया। 23 बार की ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन ने नम आंखों के साथ टेनिस से विदाई ली।

सेरेना विलियम्‍स

न्यूयॉर्क: अमेरिका की दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स ने टेनिस को एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया। वह पिछले ढाई दशक से टेनिस कोर्ट की महारानी हैं और उन्होंने इस दौरान वह सब उपलब्धियां हासिल की, जिनकी एक खिलाड़ी उम्मीद करता है। 23 ग्रैंड स्‍लैम विजेता सेरेना विलियम्‍स का यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार के साथ पेशेवर करियर समाप्त हो गया। सेरेना इसी महीने 26 सितंबर को 41 वर्ष की हो जाएंगी और अब वह अपना परिवार बढ़ाना चाहती हैं और व्यावसायिक कार्यों में ध्यान देना चाहती हैं। उनकी पांच साल की बेटी ओलंपिया है।

संबंधित खबरें

यह दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार की रात को तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई। सेरेना ने पांच मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है। मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं, जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया।'

संबंधित खबरें

युवा उम्र में जीता ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन

संबंधित खबरें
End Of Feed