4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दिखा युवाओं का जोश, गुजरात के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

4th IPA Nationals Day 1 Highlights: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीएल नेशनल्स पिकलबॉल टूर्नामेंट का 23 जनवरी 2025 को धमाकेदार आगाज हो गया है। इसके पहले दिन गुजरात के पैडलर्स का दबदबा देखने को मिला।

बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दिखा युवाओं का जोश

4th IPA Nationals Day 1 Highlights: चौथे आईपीए नेशनल्स पिकलबॉल की 23 जनवरी को बेनेट विश्वविद्यालय में शानदार शुरुआत हुई। सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन की भारी सफलता के बाद बेनेट विश्वविद्यालय एक पिकलबॉल कार्यक्रम लेकर आया है, जिससे देश में इस खेल का दर्जा बढ़ने की उम्मीद है। पुरुषों और महिलाओं के लिए 35 से अधिक, 50 से अधिक और 60 से अधिक आयु समूहों के अलावा पेशेवर एथलीट, लड़के और लड़कियां टीम और व्यक्तिगत दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं। इसका पहला दिन काफी रोमांचक रहा।

पहले दिन के मैच टीम इवेंट्स पर केंद्रित थे। U-14, U-16, और U-18 श्रेणियों के साथ-साथ ओपन कैटेगरी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। U-16 और U-14 लड़कों की टीम इवेंट में गुजरात ने पहला स्थान हासिल किया।महिला ओपन टीम इवेंट में गुजरात की पुंजी रावल, पुनर्वा शाह, अंशी शेठ और रक्षिका रवि ने पश्चिम बंगाल को हराकर जीत दर्ज की। वहीं पुरुष ओपन टीम इवेंट में राजस्थान की टीम ने गुजरात को हराकर खिताब जीता।

सिंगल्स मुकाबलों में दिखा खिलाड़ियों का दम

  • U-18 लड़कियों की सिंगल्स में आरना ने पहला और रागिनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
  • U-14 लड़कियों की सिंगल्स में आर्या ने पहला स्थान, जबकि ध्विया और ध्विजा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • U-18 लड़कों की सिंगल्स में देव शाह ने पूर्वांश पटेल को 11-7, 11-8 से हराकर जीत दर्ज की।
  • U-16 लड़कों की सिंगल्स में विशाल निषाद ने विवान पटेल को 11-10, 11-4 से हराया।
  • U-14 लड़कों की सिंगल्स में आदित्य चंद्रावत ने सुयश बंबोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया।
End Of Feed