4th IPA Pickleball Nationals: कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर ने टेनिस छोड़ पिकलबॉल से जोड़ा नाता, बंगाल के खिलाड़ियों को दिया खास संदेश
4th IPA Pickleball Nationals: कोलकाता के पिकल खिलाड़ी फरीद आलम पश्चिम बंगाल के उन कुछ प्रतिनिधियों में से एक हैं, जो बेनेट विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
बेनेट यूनिवर्सिटी चौथे आईपीए टूर्नामेंट में भाग ले रहे फरीद आलम
4th IPA Pickleball Nationals: पिकलबॉल धीरे-धीरे दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है और कई टेनिस खिलाड़ी भी इसकी ओर रुख कर रहे हैं। इसी का उदाहरण बेनेट यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स में देखने को मिला जिसमें कोलकाता के जीएसटी और कस्टम्स विभाग के इंस्पेक्टर फरीद आलम ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई। 35+ पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए, आलम ने अपने पहले मुकाबले में शर्विल टंकशाली से 11-10 के करीबी अंतर से हार का सामना किया। हालांकि, अगले मैच में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए रजत भार्गव को 11-2 से हराया।
फरीद आलम पश्चिम बंगाल के कुछ गिने-चुने प्रतिनिधियों में से एक हैं, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। राज्य से कुल छह से सात खिलाड़ी एनसीआर पहुंचे हैं।
टेनिस से पिकलबॉल तक का सफर
पिकलबॉल में अपने सफर के बारे में बताते हुए आलम ने कहा, "मैं पहले प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी था। फिर मैंने टेनिस की कोचिंग शुरू की। इस बीच किसी दोस्त के साथ पिकलबॉल खेलने का मौका मिला और तब से मैं इस खेल का दीवाना हो गया।"
क्रिकेट और फुटबॉल के दीवाने कोलकाता में अब पिकलबॉल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। आलम के मुताबिक, "पिछले तीन महीनों में कोलकाता में 80-90 पिकलबॉल कोर्ट बनाए गए हैं। हर जगह कोर्ट भरे हुए हैं, बुकिंग मिलना मुश्किल है। इससे आप समझ सकते हैं कि लोग इस खेल को कितना पसंद कर रहे हैं।"
पिकलबॉल - हर उम्र के लिए खेल
फरीद आलम ने बताया कि यह खेल अब परिवारों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा खेल बन रहा है, जिसे माता-पिता, दादा-दादी और बच्चे सभी एक साथ खेल सकते हैं। कोलकाता में एक अलग तरह की खेल संस्कृति विकसित हो रही है।"
बेनेट यूनिवर्सिटी के कोर्ट्स से प्रभावित
बेनेट यूनिवर्सिटी की सुविधाओं से प्रभावित होकर आलम ने कहा, "यहां 14-15 वर्ल्ड-क्लास कोर्ट एक ही जगह पर हैं। यह अद्भुत है। टेनिस में ऐसा सिर्फ आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में ही मिलता है। मुझे उम्मीद है कि पिकलबॉल के बढ़ने के साथ पूरे नॉर्थ इंडिया में ऐसी सुविधाएं बनेंगी।"
बंगाल के खिलाड़ियों के लिए संदेश
आलम ने बंगाल के सभी खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा, "यह समय है कि बंगाल के खिलाड़ी बेहतर स्तर पर तैयारी करें और इन शानदार खिलाड़ियों के साथ कड़ी टक्कर दें।"
बेनेट यूनिवर्सिटी के बारे में
देश की अग्रणी मीडिया संस्थान द टाइम्स ग्रुप द्वारा स्थापित बेनेट यूनिवर्सिटी भारत के टॉप उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है और अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक सुविधाओं पर ध्यान देने के साथ, बेनेट यूनिवर्सिटी का लक्ष्य ऐसी खेल पहल विकसित करना है जो न केवल छात्रों के अनुभव को समृद्ध करे ,बल्कि उच्च स्तरीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नर्सरी के रूप में भी काम करें।
भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन के बारे में
भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन भारत में पिकलबॉल के लिए आधिकारिक गवर्निंग बॉडी है और पूरे देश में इस खेल को बढ़ावा देने, विकसित करने और व्यवस्थित करने के लिए समर्पित है। एसोसिएशन आईपीए नेशनल्स जैसे आयोजनों के माध्यम से सभी उम्र और कौशल स्तर के खिलाड़ियों को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करता रहता है। आईपीए एशियाई पिकलबॉल एसोसिएशन (APA) और ग्लोबल पिकलबॉल फेडरेशन (GPF) से संबद्ध है।
पिकलबॉल के प्रशंसकों के लिए संदेश
पिकलबॉल के इस शानदार आयोजन से जुड़े सभी समाचार, पर्दे के पीछे की झलक और सुझाव के लिए हमें @pickleballnow पर इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और इस तेजी से बढ़ते खेल के समुदाय का हिस्सा बनें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
India vs Bangladesh U19 Womens T20 World Cup 2025 Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से, इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
IND vs ENG 3rd T20 LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 की Live Streaming
4th IPA Pickleball Nationals: अरमान भाटिया-हर्ष मेहता की जोड़ी ने महाराष्ट्र को दिलाया पुरुष युगल खिताब, भुल्लर ने बढ़ाया गुजरात का गौरव
Who Won Yesterday Cricket Match (25 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Australian Open 2025: मैडिसन कीज बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, तोड़ा एरिना सबालेंका का खिताबी हैट्रिक का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited