4th IPA Pickleball Nationals: कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर ने टेनिस छोड़ पिकलबॉल से जोड़ा नाता, बंगाल के खिलाड़ियों को दिया खास संदेश

4th IPA Pickleball Nationals: कोलकाता के पिकल खिलाड़ी फरीद आलम पश्चिम बंगाल के उन कुछ प्रतिनिधियों में से एक हैं, जो बेनेट विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

बेनेट यूनिवर्सिटी चौथे आईपीए टूर्नामेंट में भाग ले रहे फरीद आलम

4th IPA Pickleball Nationals: पिकलबॉल धीरे-धीरे दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है और कई टेनिस खिलाड़ी भी इसकी ओर रुख कर रहे हैं। इसी का उदाहरण बेनेट यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स में देखने को मिला जिसमें कोलकाता के जीएसटी और कस्टम्स विभाग के इंस्पेक्टर फरीद आलम ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई। 35+ पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए, आलम ने अपने पहले मुकाबले में शर्विल टंकशाली से 11-10 के करीबी अंतर से हार का सामना किया। हालांकि, अगले मैच में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए रजत भार्गव को 11-2 से हराया।

फरीद आलम पश्चिम बंगाल के कुछ गिने-चुने प्रतिनिधियों में से एक हैं, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। राज्य से कुल छह से सात खिलाड़ी एनसीआर पहुंचे हैं।

टेनिस से पिकलबॉल तक का सफर

पिकलबॉल में अपने सफर के बारे में बताते हुए आलम ने कहा, "मैं पहले प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी था। फिर मैंने टेनिस की कोचिंग शुरू की। इस बीच किसी दोस्त के साथ पिकलबॉल खेलने का मौका मिला और तब से मैं इस खेल का दीवाना हो गया।"

End Of Feed