World Archary Championship: 17 साल की अदिति स्वामी ने रचा इतिहास, बनीं तीरंदाजी में भारत की पहली विश्व चैंपियन

महाराष्ट्र के सतारा की 17 वर्षीय महिला तीरंदाज अदिति स्वामी ने इतिहास रच दिया है। वो तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

अदिति स्वामी( साभार World Archary)

बर्लिन: जूनियर विश्व खिताब जीतने के दो महीने से भी कम समय में भारत की 17 साल की अदिति स्वामी शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के कंपाउंड महिला फाइनल में शनिवार को मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर सीनियर विश्व चैंपियन बन गयीं। सतारा की इस किशोर खिलाड़ी ने जुलाई में लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में संभावित 150 अंकों में से 149 अंक के साथ मैक्सिको की खिलाड़ी को दो अंक से पछाड़ा।

संबंधित खबरें

फाइनल में दी मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को मात

संबंधित खबरें

चैम्पियनशिप की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंड्रिया ने फाइनल में पहुंचने के क्रम में कई दिग्गजों को हराया था जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज को मात देना भी शामिल है। एंड्रिया को फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी से शुरुआत से ही कड़ी चुनौती मिली। अदिति के शुरूआती तीनों तीर से निशाने के केंद्र में लगे जिससे उन्होंने पहले दौर में 30-29 की बढ़त बना ली। उन्होंने लय को जारी रखते हुए अगले तीन दौर में इस प्रदर्शन को दोहराया और तीन अंक की बढ़त बना ली।

संबंधित खबरें
End Of Feed