AFC Asian Cup 2023: उजबेकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को मिली करारी हार, छेत्री सेना फिर नहीं खोल पाई खाता

भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियन कप 2023 में लगातार दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उजबेकिस्तान ने भारतीय टीम को 3-0 के अंतर से मात दी।

भारत बनाम उजबेकिस्तान

दोहा: सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम को कतर में आयोजित एएफसी एशियन कप 2023 के ग्रुब बी के अपने दूसरे मुकाबले में उजबेकिस्तान के खिलाफ 0-3 के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 0-2 के अंतर से हार मिली थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अबतक एक भी गोल नहीं कर सकी है जबकि उसके खिलाफ पांच गोल हुए हैं।

संबंधित खबरें

फर्स्ट हाफ में ही तीन गोल से पिछड़ गया था भारत

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के फर्स्ट हाफ में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का उजबेकिस्तान के खिलाफ फर्स्ट हाफ में ही हाल बेहाल हो गया। मैच के चौथे ही मिनट में उजबेकिस्तान के अब्बोसबेक फैजुलेव(Abbosbek Fayzullaev) ने गोल करके उजबेकिस्तान को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 18वें मिनट में इगोर सर्गीव ने दूसरा गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। फर्स्ट हाफ के खत्म होने से ठीक पहले इंजुरी टाइम में उजबेकिस्तान ने तीसरा गोल भी कर दिया। इस बार गोल नसरुल्लेव ने किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed