AFC Asian Cup 2024 Football: ऑस्ट्रेलिया ने एएफसी एशियन कप में भारत को दी करारी मात
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियन कप के अपने पहले मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 25 वें पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल (AFC Asian Cup Twitter)
दोहा: सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम को शनिवार को वर्ल्ड रैंकिंग में 25वें पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के सामने 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कतर में खेले गए एएफसी एशियन कप 2024 के ग्रुप बी के मैच में भारतीय टीम अपना जलवा नहीं दिखा सकी। मैच के फर्स्ट हाफ में भारतीय डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को कोई गोल नहीं करने दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर था। लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय डिफेंस अपना काम नहीं कर सका।
इरविन जैक्सन ने किया ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला गोल
मैच का सेकेंड हाफ ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मैच का पहला गोल 50वें मिनट में इरविन जैक्सन ने किया और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच का दूसरा गोल जॉर्डन बोस ने 73वें मिनट में किया और अपनी टीम की जीत 2-0 से पक्की कर दी।
भारत की अब होगी उजबेकिस्तान और सीरिया से होगी भिड़ंत
भारत को कड़े ग्रुप में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा ग्रुप में उजबेकिस्तान और सीरिया की टीमें हैं।ऑस्ट्रेलिया से तो भारतीय टीम मैच हार चुकी है। वहीं उजबेकिस्तान से भी उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। वहीं सीरिया की टीम ही ऐसी है जिसे भारतीय टीम हरा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited