Ujjain: महाकाल के दरबार में पहुंचकर भस्म आरती मे शामिल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, ऋषभ पंत के लिए की कामना
Baba Mahakaleshwar, Ujjain News: तीसरे वनडे खेलने के लिए इंदौर पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आज तड़के उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भ गृह में भगवान महाकाल की पूजा की और फिर आरती में भी शामिल हुए।
Ujjain: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर ( Baba Mahakaleshwar) के दरबार में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एवं वाशिंगटन सुंदर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का स्टाफ भी बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल हुआ। खिलाड़ियों ने विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
ऋषभ के लिए की कामनाइस दौरान सूर्यकुमार यादव , कुलदीप यादव वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए दिखाई दिए।सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया से अलौकिक श्रंगार के बारे में जानकारी हासिल की। भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर में धन्य हो गया साथ ही कहा, 'बाबा महाकाल से मैंने बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी है साथी बाबा महाकाल से यह भी कहा है कि मेरे प्रिय दोस्त व क्रिकेटर साथी ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ हो और हमको मेहनत और लगन से अपने काम को करें और देश का नाम रोशन करें यही बाबा महाकाल से प्रार्थना की है।'
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा मैचआपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय मैचों की जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंच चुकी है। यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें रायपुर से विशेष विमान के जरिये इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं जहां से उन्हें बस के जरिये होटल ले जाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited