Ujjain: महाकाल के दरबार में पहुंचकर भस्म आरती मे शामिल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, ऋषभ पंत के लिए की कामना

Baba Mahakaleshwar, Ujjain News: तीसरे वनडे खेलने के लिए इंदौर पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आज तड़के उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भ गृह में भगवान महाकाल की पूजा की और फिर आरती में भी शामिल हुए।

Ujjain: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर ( Baba Mahakaleshwar) के दरबार में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एवं वाशिंगटन सुंदर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का स्टाफ भी बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल हुआ। खिलाड़ियों ने विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

संबंधित खबरें

ऋषभ के लिए की कामनाइस दौरान सूर्यकुमार यादव , कुलदीप यादव वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए दिखाई दिए।सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया से अलौकिक श्रंगार के बारे में जानकारी हासिल की। भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर में धन्य हो गया साथ ही कहा, 'बाबा महाकाल से मैंने बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी है साथी बाबा महाकाल से यह भी कहा है कि मेरे प्रिय दोस्त व क्रिकेटर साथी ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ हो और हमको मेहनत और लगन से अपने काम को करें और देश का नाम रोशन करें यही बाबा महाकाल से प्रार्थना की है।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed