ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने लक्ष्य सेन को लेकर दी अच्छी खबर

Paris Olympics 2024, Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने बताया है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को ओलंपिक में अच्छा ड्रॉ मिला है और वो खुलकर खेल सकेगा।

Lakshya Sen, Paris Olympics 2024

लक्ष्य सेन (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने दी अच्छी खबर
  • लक्ष्य सेन को मिला अच्छा ड्रॉ, खुलकर खेलेगाः विमल

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के कोच विमल कुमार का मानना है कि उसे अपने पहले ओलंपिक में अच्छा ड्रॉ मिला है जिसमें ‘अंडरडॉग’ होने के कारण वह खुलकर खेल सकेगा। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को ओलंपिक पदक जीतने के लिये इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, पिछले ओलंपिक में सेमीफाइनल खेलने वाले ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन और बेल्जियम के जूलियन कारागी जैसे दिग्गजों से ग्रुप एल में पार पाना होगा।

भारत के पूर्व कोच विमल ने फ्रांस के मार्सेले से पीटीआई से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि ड्रॉ अच्छा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह कई बार जोनाथन क्रिस्टी से करीबी मुकाबले हार चुका है । यह बराबरी का मामला है । दूसरे चरण में जाने के लिये मौकों को भुनाना होगा । मेरे हिसाब से लक्ष्य के पास खोने के लिये कुछ नहीं है । वह अंडरडॉग रहेगा जिससे खुलकर खेल सकेगा ।’

लक्ष्य को बड़े मैचों का खिलाड़ी बताते हुए विमल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन क्रिस्टी को हरा सकेगा। ओलंपिक में भारत के लिये साइना नेहवाल (2012 में कांस्य) और पी वी सिंधू (2016 में रजत और 2020 में कांस्य) पदक जीत चुकी हैं। अलमोड़ा के रहने वाले लक्ष्य की तैयारी के लिये दक्षिण कोरिया के दो बार के ओलंपिक पुरूष युगल रजत पदक विजेता यू योंग सुंग को वापिस बुलाया गया जिन्होंने उसके नेट गेम, कोर्ट पर रफ्तार और दबाव के हालात में फोकस पर काम किया । उन्होंने 2022 में लक्ष्य के साथ काम किया था।

विमल ने कहा ,‘‘ पिछले तीन सप्ताह से यू योंग सुंग इन चीजों पर उसके साथ काम कर रहे हैं ।’’ लक्ष्य ओलंपिक खेलने जा रहे पोपोव बंधुओं क्रिस्टो और टोमा जूनियर के साथ भी अभ्यास कर रहे हैं । भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी भी अभ्यास के लिये वहां मौजूद हैं । लक्ष्य अपने कोच के साथ 22 जुलाई को पेरिस रवाना होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited