Olympic Qualifiers: ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबॉल महासंघ ने घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों को मौका

Olympic Qualifiers, Indian womens football: पेरिस ओलंपिक अगले साल यानी 2024 में होना है। इसको लेकर भारत सहित अन्य चयनित देशों के खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

Olympic Qualifiers, Indian womens football

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के चयनित खिलाड़ी। (फोटो- IANS Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Olympic Qualifiers, Indian womens football: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस साल होने वाले एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर की टीम के चयन के लिए सोमवार को राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाली 34 खिलाड़ियों की घोषणा की। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने किर्गिस्तान को 5-0 और 4-0 से हराकर ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाई।

भारत ताशकंद में होने वाले एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर के ग्रुप सी में 26 अक्टूबर को जापान, 29 अक्टूबर को वियतनाम और एक अक्टूबर को मेजबान उज्बेकिस्तान से भिड़ेगा। शिविर भुवनेश्वर में 30 जुलाई से शुरू होगा।

इस प्रकार है संभावित खिलाड़ी

गोलकीपर: सौम्या नारायणसामी, मेइबाम लिनथोइनगांबी देवी, श्रेया हुड्डा।

डिफेंडर: लोइटोंगबम आशालता देवी, नगंगबम स्वीटी देवी, संजू, रितु रानी, सोरोखैबम रंजना चानू, मिशेल मार्गरेट कास्टन्हा, डालिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना, अस्तम ओरांव, जूली किशन, सिल्की देवी, जाबामनी टुडु।

मिडफील्डर: प्रियंगका देवी, अंजू तमांग, इंदुमती कथिरेसन, संगीता बासफोर, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, आसिम रोजा देवी, कार्तिका अंगमुथु।

फारवर्ड: डेंगमेई ग्रेस, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, अपूर्णा नारजार, नेहा, सुमति कुमारी, रेनु, करिश्मा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, संध्या रंगनाथन, प्यारी शाशा, ज्योति, नगंगोम बाला देवी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited