भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच की हुई छुट्टी, क्वालिफायर में खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया एक्शन
भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक को तत्काल प्रभाव ने बर्खास्त कर दिया। फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफिकेशन में खराब प्रदर्शन के बाद AIFF के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह बड़ा निर्णय लिया।
भारतीय फुटबॉल संघ (साभार-AIFF)
भारतीय टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) ने मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया। फुटबॉल संघ का यह फैसला क्वालीफायर में खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया। सीनियर मेन नेशनल टीम के फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफिकेशन में खराब प्रदर्शन के बाद AIFF के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह बड़ा निर्णय लिया। टीम को संभालने के लिए जल्द ही एक नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा।
AIFF ने अपने एक बयान में कहा कि 'एआईएफएफ सचिवालय की ओर से मिस्टर स्टिमक को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के दायित्वों से मुक्त किया जाता है। एआईएफएफ, स्टिमक को भारतीय टीम के लिए उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देता है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है।” साल 2019 में मुख्य कोच नियुक्त किए गए स्टिमक को पिछले साल एआईएफएफ ने कार्यकाल में विस्तार दिया था। कतर के खिलाफ दूसरे दौर के अंतिम मैच में 1-2 से हार के बाद भारत विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह नहीं बना सका।
विश्व कप 1998 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया की टीम का हिस्सा रहे 56 वर्षीय स्टिमक ने स्टीफन कॉन्सटेनटाइन के जाने के बाद 2019 में भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने चार प्रमुख ट्रॉफी जीती जिनमें दो सैफ चैंपियनशिप, एक इंटरकांटिनेंटल कप और एक तीन देशों की सीरीज शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited