FIP Promotion India Padel Open: ऐनीज-डोमेनेच की जोड़ी ने सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई

FIP Promotion India Padel Open: शनिवार को बेनेट यूनिवर्सिटी में एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन में सुबह के सत्र के पहले मैच में, ऐनीज़ सांतामारिया लांडा और ऐटाना सोलन डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेनाई संघाई-वैभवी देशमुख की भारतीय जोड़ी को 6-0, 6-1 से हरा दिया।

Ainize Santamaria Landa and Aitana Solan Domenech, FIP Promotion India padel open

डोमेनेच और लांडा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

FIP Promotion India Padel Open: शनिवार को बेनेट यूनिवर्सिटी में एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन में सुबह के सत्र के पहले मैच में, ऐनीज़ सांतामारिया लांडा और ऐटाना सोलन डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेनाई संघाई-वैभवी देशमुख की भारतीय जोड़ी को 6-0, 6-1 से हरा दिया।

शुरुआती सेट में यह एकतरफा ट्रैफिक था क्योंकि लांडा और डोमिनेच ने तेजी से इसे 6-0 से जीत लिया। स्पेनिश जोड़ी ने दूसरे सेट की भी इसी तरह शुरुआत की और पहला गेम आसानी से जीत लिया। लेकिन संघाई और देशमुख ने अगली बार सफलता हासिल की और दूसरा गेम जीतकर स्पैनियार्ड्स के सात गेम के अजेय क्रम को रोक दिया और खुद को 1-1 पर पाया।

लांडा और डोमेनेच ने इसके बाद लगातार पांच गेम जीते और दूसरा सेट 6-1 से जीतकर भारतीय जोड़ी को बड़े अंतर से हराकर आसानी से मैच जीत लिया।

संघाई और देशमुख पर इस जीत के साथ लांडा और डोमेनेच सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी बना दिया।

टाइम्स ग्रुप के प्रमुख संस्थान बेनेट यूनिवर्सिटी (बीयू) ने अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बनकर इतिहास रच दिया है। एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन 21 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन, हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट, द टाइम्स ग्रुप, भारत की अग्रणी मीडिया कंपनी और पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड (पीटीएल स्पोर्ट्स ग्रुप की सहायक कंपनी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसे इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा मंजूरी दी गई है और यह महत्वपूर्ण आयोजन भारत के खेल कैलेंडर में एक रोमांचक जुड़ाव का प्रतीक है।

यह भारत में एफआईपी द्वारा आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, जो देश के पैडल इतिहास में एक प्रमुख बेंचमार्क है। पैडल भारत में अपने शुरुआती चरण में है और पिछले सात वर्षों में इस खेल में काफी विकास हुआ है।

(एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन की खबरों के लिए इंस्टाग्राम पर @timespadel से जुड़ें)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited