FIP Promotion India Padel Open Women's Final: एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब
FIP Promotion India Padel Open Final: ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में आज (रविवार, 25 नवंबर 2024) खेले गए महिला फाइनल में एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी ने कोटोमी ओजावा और एलिसाबेथ नोगुएरस लोरेंज की जापानी-स्पेनिश जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
एनिजे और एताना की चैंपियन जोड़ी टाइम्स ग्रुप के एमडी व बेनेट यूनिवर्सिटी चांसलर विनीत जैन के साथ
- एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन
- बेनेट युनिवर्सिटी में खेला गया महिलाओं का फाइनल मैच
- एनिजे-एताना की जोड़ी बनी चैंपियन
FIP Promotion India Padel Open: बेनेट युनिवर्सिटी में खेले गए एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन महिला फाइनल मुकाबले में रोमांचक टक्कर हुई। आमने-सामने थीं कोटोमी ओजावा और एलिसाबेथ नोगुएरस लोरेंज की जापानी-स्पेनिश जोड़ी और एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी। इस खिताबी मुकाबले में एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी ने 3-6, 6-1, 6-2 से मैच और टाइटल को अपने नाम कर लिया।
पहले सेट का हाल
मैच के पहले सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया। इसके बाद स्पेनिश जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
कुछ गेम आगे बढ़े और कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने अपना कौशल दिखाते हुए जबरदस्त अंदाज में बढ़त ली। दोनों एक समय पर 3-2 से आगे हो गई थीं। लेकिन एनिजे-एताना की जोड़ी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और स्कोर 3-3 पर वापस ले आईं। इसके बाद एक बार फिर कोटोमी-एलिसाबेथ ने 4-3 की बढ़त ली और फिर बढ़त को 5-3 तक पहुंचा दिया। फिर वे रुकी नहीं और कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट का हाल
इसके बाद दूसरे सेट में स्पेन की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया। पहले सेट में मिली हार की टीस पहले गेम में ही दिखी और एनिजे-एताना ने पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरा गेम भी उन्होंने ही जीता, लेकिन कोटोमी-एलिसाबेथ ने तीसरे गेम में स्कोर 1-2 कर दिया। हालांकि इसके बाद स्पेन की एनिजे-एताना की जोड़ी ने जोरदार स्कोर टैली लगाई और देखते-देखते 6-1 से दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। अब बारी थी तीसरे व निर्णायक सेट की।
तीसरे सेट का हाल
तीसरा सेट शुरू होते ही एनिजे-एताना की जोड़ी ने रफ्तार पकड़ी और पहले दो गेम जीतकर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद कोटोमी-एलिसाबेथ को जोड़ी ने तीसरे गेम में वापसी की और स्कोर 1-2 करने में सफलता हासिल की। लेकिन तीसरे गेम में एक बार फिर एनिजे-एताना ने वापसी कर ली और स्कोर 3-1 कर लिया। इसके बाद दोनों थमी नहीं और 6-2 से अंतिम सेट जीतकर मैच और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
टाइम्स ग्रुप के एक प्रमुख संस्थान बेनेट यूनिवर्सिटी (बीयू) ने अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बनकर इतिहास रच दिया है। एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन 21 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका फाइनल आज (रविवार) हुए।
एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन, हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट, द टाइम्स ग्रुप, भारत की अग्रणी मीडिया कंपनी और पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड (पीटीएल स्पोर्ट्स ग्रुप की सहायक कंपनी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसे इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा मंजूरी दी गई है और यह महत्वपूर्ण आयोजन भारत के खेल कैलेंडर में एक रोमांचक जुड़ाव का प्रतीक है।
यह भारत में एफआईपी द्वारा आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, जो देश के पैडल इतिहास में एक प्रमुख बेंचमार्क है। पैडल भारत में अपने शुरुआती चरण में है और पिछले सात वर्षों में इस खेल में काफी विकास हुआ है।
(एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन की खबरों के लिए इंस्टाग्राम पर @timespadel को फॉलो करें)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited