FIP Promotion India Padel Open Women's Final: एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब

FIP Promotion India Padel Open Final: ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में आज (रविवार, 25 नवंबर 2024) खेले गए महिला फाइनल में एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी ने कोटोमी ओजावा और एलिसाबेथ नोगुएरस लोरेंज की जापानी-स्पेनिश जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

एनिजे और एताना की चैंपियन जोड़ी टाइम्स ग्रुप के एमडी व बेनेट यूनिवर्सिटी चांसलर विनीत जैन के साथ

मुख्य बातें
  • एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन
  • बेनेट युनिवर्सिटी में खेला गया महिलाओं का फाइनल मैच
  • एनिजे-एताना की जोड़ी बनी चैंपियन

FIP Promotion India Padel Open: बेनेट युनिवर्सिटी में खेले गए एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन महिला फाइनल मुकाबले में रोमांचक टक्कर हुई। आमने-सामने थीं कोटोमी ओजावा और एलिसाबेथ नोगुएरस लोरेंज की जापानी-स्पेनिश जोड़ी और एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी। इस खिताबी मुकाबले में एताना सोलन डोमेनेच और ऐनिजे संतामारिया लांडा की स्पेनिश जोड़ी ने 3-6, 6-1, 6-2 से मैच और टाइटल को अपने नाम कर लिया।

पहले सेट का हाल

मैच के पहले सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया। इसके बाद स्पेनिश जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

कुछ गेम आगे बढ़े और कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने अपना कौशल दिखाते हुए जबरदस्त अंदाज में बढ़त ली। दोनों एक समय पर 3-2 से आगे हो गई थीं। लेकिन एनिजे-एताना की जोड़ी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और स्कोर 3-3 पर वापस ले आईं। इसके बाद एक बार फिर कोटोमी-एलिसाबेथ ने 4-3 की बढ़त ली और फिर बढ़त को 5-3 तक पहुंचा दिया। फिर वे रुकी नहीं और कोटोमी-एलिसाबेथ की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।

End Of Feed