हॉकी टेस्ट सीरीज: आकाशदीप सिंह की हैट्रिक पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मिनट में दी भारत को मात

India vs Australia Hockey Tests Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हॉकी टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। भारत ने आकाशदीप सिंह की हैट्रिक के बावजूद पहला मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में भारतीय टीम को 5-4 से मात दी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी मैच

एडीलेड: आकाशदीप सिंह की हैट्रिक भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के काम नहीं आ सकी जिसे शनिवार को यहां अंतिम मिनट में दो गोल गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के पहले बड़े स्कोर वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें और 59वें मिनट) ने तीन गोल दागे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। ऑस्ट्रेलिया के लिये लाचलान शार्प (पांचवें), नाथन इफरॉम्स (21वें), टॉम क्रेग (41वें) और ब्लेक गोवर्स (57वें और 60वें) ने गोल दागे। गोवर्स ने मैच के अंत में पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल किये।

संबंधित खबरें

भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड मैच के अंतिम चरण में अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश थे। रीड ने कहा, ‘‘मैच का अंत काफी निराशाजनक था जबकि इससे पहले यह शायद काफी अच्छा प्रदर्शन था। हमने कुछ चरण में विशेषकर दो क्वार्टर में निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी वापसी की लेकिन दुर्भाग्य से हमने फिर अंत में बढ़त (ऑस्ट्रेलिया को) दे दी। हमें इसमें ही अब बेहतर होना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब चुनौती है कि मिलकर अच्छा प्रदर्शन करें। इस दौरे के उद्देश्यों में से एक है निरंतरता बनाना और कल हमारे लिये यही चुनौती होगी।’’ श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की और पांचवें ही मिनट में बढ़त बना ली जब शार्प ने पहले ही प्रयास में भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छकाकर गोल दागा।

संबंधित खबरें
End Of Feed