फिर टूटा त्रिसा और गायत्री की जोड़ी का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन बनने का सपना

त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

treesa-jolly-gayatri-gopichand

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद( साभार Anurag Thakur)

तस्वीर साभार : भाषा

बर्मिंघम: भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी लगातार दूसरे साल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला युगल के सेमीफाइनल में हार गई। भारतीय जोड़ी को दुनिया की 20वें नंबर की कोरियाई जोड़ी बाएक ना हा और ली सो ही ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया। गायत्री ने मैच के बाद कहा, 'हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा । उन्होंने शटल पर से नियंत्रण नहीं छोड़ा और हम थोड़े घबरा गए थे। उनका डिफेंस बहुत अच्छा था। हम घबरा गए थे और अच्छा नहीं खेल सके।'

गायत्री के पिता पुलेला गोपीचंद आखिरी बार 2001 में ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले भारतीय थे। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्नीस वर्ष की त्रिसा और 20 वर्ष की गायत्री के पास फाइनल्स में पहुंचने का बड़ा मौका था लेकिन वे एक बार फिर सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके।

दो बार की विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ मिली हार

उनके सामने कोरिया की कठिन जोड़ी थे जिसमें से ली ने दो बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता हुआ है। भारतीय जोड़ी अच्छी शुरूआत करने में नाकाम रही और शुरू ही में 0-4 से पिछड़ गई। अपनी लंबी रैलियों से कोरियाई जोड़ी ने दबाव बनाये रखा और 11-5 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने कुछ अंक बनाकर स्कोर 9-13 किया लेकिन इसके बाद से मुकाबला एकतरफा होता चला गया।

भारतीय जोड़ी को हुआ गलतियों का नुकसान

दूसरे गेम में उन्होंने 11-2 की मजबूत बढ़त के साथ शुरुआत की। भारतीयों ने कई गलतियां की जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया और गेम तथा मैच अपने नाम कर लिया। गायत्री और त्रिसा ने इससे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की जोंगकोलफान के और रविंद्र पी के अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी जापान की युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited