फिर टूटा त्रिसा और गायत्री की जोड़ी का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन बनने का सपना

त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद( साभार Anurag Thakur)

बर्मिंघम: भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी लगातार दूसरे साल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला युगल के सेमीफाइनल में हार गई। भारतीय जोड़ी को दुनिया की 20वें नंबर की कोरियाई जोड़ी बाएक ना हा और ली सो ही ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया। गायत्री ने मैच के बाद कहा, 'हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा । उन्होंने शटल पर से नियंत्रण नहीं छोड़ा और हम थोड़े घबरा गए थे। उनका डिफेंस बहुत अच्छा था। हम घबरा गए थे और अच्छा नहीं खेल सके।'

संबंधित खबरें

गायत्री के पिता पुलेला गोपीचंद आखिरी बार 2001 में ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले भारतीय थे। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्नीस वर्ष की त्रिसा और 20 वर्ष की गायत्री के पास फाइनल्स में पहुंचने का बड़ा मौका था लेकिन वे एक बार फिर सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके।

संबंधित खबरें

दो बार की विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ मिली हार

संबंधित खबरें
End Of Feed