All England Badminton Championships 2024: सेमीफाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर, जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ मिली मात

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य सेन (साभार BWF)

बर्मिंघम: भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गए। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी ने सेन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 12-21, 21-10, 15-21 के अंतर से मात दी। लक्ष्य को पहले गेम में 12-21 के अंतर से हार मिली लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 21-10 के अंतर से जीत दर्ज की और मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद तीसरे गेम में सेन ने क्रिस्टी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वो 15-21 के अंतर से गेम और मुकाबला गंवा बैठे। इसके साथ ही उनका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

फाइनल में होगी एंटोनी के साथ भिड़ंत

जॉनथन क्रिस्टी की फाइनल मुकाबले में नौवीं रैंक वाले हमवतन एंटोनी सिनिसुका के साथ भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबला रविवार खेला जाएगा। सेमीफाइनल में हार के बाद भी लक्ष्य सेन के पास कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करने का मौका है।

End Of Feed