All England Badminton Championships 2024: सेमीफाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर, जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ मिली मात
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य सेन (साभार BWF)
बर्मिंघम: भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गए। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जॉनथन क्रिस्टी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी ने सेन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 12-21, 21-10, 15-21 के अंतर से मात दी। लक्ष्य को पहले गेम में 12-21 के अंतर से हार मिली लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 21-10 के अंतर से जीत दर्ज की और मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद तीसरे गेम में सेन ने क्रिस्टी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वो 15-21 के अंतर से गेम और मुकाबला गंवा बैठे। इसके साथ ही उनका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
फाइनल में होगी एंटोनी के साथ भिड़ंत
जॉनथन क्रिस्टी की फाइनल मुकाबले में नौवीं रैंक वाले हमवतन एंटोनी सिनिसुका के साथ भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबला रविवार खेला जाएगा। सेमीफाइनल में हार के बाद भी लक्ष्य सेन के पास कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करने का मौका है।
लगातार दूसरे टूर्नामेंट में मिली सेमीफाइल में हार
22 वर्षीय के सेन 2022 में खिताब जीतने से चूक गए थे। उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सेन पिछले हफ्ते भी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और लगातार दूसरे हफ्ते सेमीफाइनल में उनका सफर खत्म हो गया। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेन ने शुक्रवार को आक्रामक और विविधतापूर्ण खेल दिखाते हुए करीब 71 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मलेशिया के ली जी जिया पर 20-22, 21-16, 21-19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited