WWE Wrestlemania 40: सबसे बड़े मुकाबले से पहले जानिए Roman Reigns के बारे में, कैसे Tribal Chief बना WWE चैंपियन
Wrestlemania 40, Who Is Roman Reigns: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) का सबसे बड़ा मुकाबला रेसलमेनिया को माना जाता है। रेसलमेनिया के 40वें संस्करण में होने वाले सबसे बड़े मैच में 'ट्राइबल चीफ' रोमन रेन्स और द रॉक की जोड़ी कोडी रोड्स और सेठ रोलिंग की जोड़ी से भिड़ेगी। कुछ हफ्तों बाद होने वाले इस मैच से पहले जानिए आखिर कौन हैं WWE के चैंपियन रोमन रेन्स और क्या है उनकी कहानी।
रोमन रेन्स (Instagram)
- WWE चैंपियन रोमन रेन्स की कहानी
- कैसे ट्राइबल चीफ ने रिंग में हासिल की बादशाहत
- रेसलमेनिया 40 में द रॉक के साथ बनाई है जोड़ी
WWE, Who Is Roman Reigns: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं और ये सिलसिला दशकों से चला आ रहा है। कई चैंपियन पहलवान आए और गए लेकिन आज भी उनको लेकर फैंस के बीच दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। WWE में हर दौर ने किसी ना किसी पहलवान को स्टार बनते देखा है और फिर उसे स्टार से सुपरस्टार और चैंपियन बनते भी देखा है। मौजूदा दौर में जो सबसे बड़ा नाम यहां नजर आता है वो हैं रोमन रेन्स या कहें 'ट्राइबल चीफ'।
पहलवानों के इस सबसे रोमांचक मंच का सबसे बड़ा इवेंट है रेसलमेनिया (WWE Wrestlemania) जो कई सालों से चला आ रहा है और पीढ़ियों ने इसका लुत्फ उठाया है। अब एक बार फिर रेसलमेनिया आ रहा है और इसका सबसे बड़ा मैच एक टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला होगा जिसमें रोमन रेन्स के जोड़ीदार होंगे पूर्व चैंपियन और हॉलीवुड स्टार The Rock, इस जोड़ी की टक्कर होगी Cody Rhodes और Seth Rollins की जोड़ी से। आगामी 6 अप्रैल को होने वाले इस मैच में सभी की नजरें रोमन रेन्स पर रहने वाली हैं।
कौन हैं रोमन रेन्स?
अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित पेनसाकोला में 25 मई 1985 को जन्मे लियाटी जोसेफ अनोआ'ई को आज आप रोमन रेन्स के नाम से जानते हैं। वो अनोई ट्राइब से आते हैं और उनके खून में कुश्ती बसती है। उनके परिवार में कई दिग्गज पहलवान हुए हैं जिसमें पूर्व WWE दिग्गज योकोजूना का नाम भी आता है। रोमन रेन्स ने ज्यॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से मैनेजमेंट में मेजर किया है।
फुटबॉलर बना पहलवान
रोमन रेन्स का पहला प्यार अमेरिकी फुटबॉल था। उस खेल को उन्होंने काफी समय दिया और वो शानदार खिलाड़ी भी रहे, लेकिन फिर रुझान कुश्ती की ओर बढ़ा और देखते-देखते 6 फीट 3 इंच लंबे रोमन ने रिंग में कदम रख दिया और 2012 में WWE तक जा पहुंचे। वो WWE के ब्रांड स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। वो मौजूदा WWE चैंपियन होने के साथ-साथ अपने दूसरे चरण में सबसे लंबे समय तक चैंपियनशिप अपने पास रखने वाले पहलवान हैं। Undisputed WWE univeral Champion के रूप में वो चौथे पहलवान है जिसने इतने लंबे समय तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा है। तकरीबन 1300 दिनों से वो चैंपियन हैं। ऐसा आखिरी बार 1988 में हुआ था।
रोमन रेन्स की बड़ी उपलब्धियां (Roman Reigns Achievements)
- WWE चैंपियनशिप (4 बार और मौजूदा चैंपियन)
- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप (2 बार और मौजूदा चैंपियन)
- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (1 बार)
- WWE US चैंपियनशिप (1 बार)
- WWE टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार, सेठ रोलिंस के साथ)
- 28वां ट्रिपल क्राउन चैंपियन
- नौवां ग्रैंड स्लैम चैंपियन
- रॉयल रंबल (2015)
- WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप (2015)
- WWE Undisputed यूनिवर्सल चैंपियनशिप (मौजूदा)
- एलिमिनेशन चैंबर (2018)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब के तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से हिसाब किया चुकता
Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी कार्यक्रम को लेकर इस तारीख को होने वाली है महत्वपूर्ण बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी एंट्री, क्या राहुल के पोजिशन में होगा बदलाव?
IPL 2025: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने KKR के इस खिलाड़ी को लेकर कह दी यह बात
'अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है..' दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद इमोशनल हुए ऋषभ पंत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited