WWE Wrestlemania 40: सबसे बड़े मुकाबले से पहले जानिए Roman Reigns के बारे में, कैसे Tribal Chief बना WWE चैंपियन

Wrestlemania 40, Who Is Roman Reigns: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) का सबसे बड़ा मुकाबला रेसलमेनिया को माना जाता है। रेसलमेनिया के 40वें संस्करण में होने वाले सबसे बड़े मैच में 'ट्राइबल चीफ' रोमन रेन्स और द रॉक की जोड़ी कोडी रोड्स और सेठ रोलिंग की जोड़ी से भिड़ेगी। कुछ हफ्तों बाद होने वाले इस मैच से पहले जानिए आखिर कौन हैं WWE के चैंपियन रोमन रेन्स और क्या है उनकी कहानी।

रोमन रेन्स (Instagram)

मुख्य बातें
  • WWE चैंपियन रोमन रेन्स की कहानी
  • कैसे ट्राइबल चीफ ने रिंग में हासिल की बादशाहत
  • रेसलमेनिया 40 में द रॉक के साथ बनाई है जोड़ी
WWE, Who Is Roman Reigns: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं और ये सिलसिला दशकों से चला आ रहा है। कई चैंपियन पहलवान आए और गए लेकिन आज भी उनको लेकर फैंस के बीच दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। WWE में हर दौर ने किसी ना किसी पहलवान को स्टार बनते देखा है और फिर उसे स्टार से सुपरस्टार और चैंपियन बनते भी देखा है। मौजूदा दौर में जो सबसे बड़ा नाम यहां नजर आता है वो हैं रोमन रेन्स या कहें 'ट्राइबल चीफ'।
पहलवानों के इस सबसे रोमांचक मंच का सबसे बड़ा इवेंट है रेसलमेनिया (WWE Wrestlemania) जो कई सालों से चला आ रहा है और पीढ़ियों ने इसका लुत्फ उठाया है। अब एक बार फिर रेसलमेनिया आ रहा है और इसका सबसे बड़ा मैच एक टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला होगा जिसमें रोमन रेन्स के जोड़ीदार होंगे पूर्व चैंपियन और हॉलीवुड स्टार The Rock, इस जोड़ी की टक्कर होगी Cody Rhodes और Seth Rollins की जोड़ी से। आगामी 6 अप्रैल को होने वाले इस मैच में सभी की नजरें रोमन रेन्स पर रहने वाली हैं।

कौन हैं रोमन रेन्स?

अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित पेनसाकोला में 25 मई 1985 को जन्मे लियाटी जोसेफ अनोआ'ई को आज आप रोमन रेन्स के नाम से जानते हैं। वो अनोई ट्राइब से आते हैं और उनके खून में कुश्ती बसती है। उनके परिवार में कई दिग्गज पहलवान हुए हैं जिसमें पूर्व WWE दिग्गज योकोजूना का नाम भी आता है। रोमन रेन्स ने ज्यॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से मैनेजमेंट में मेजर किया है।
End Of Feed