Paris Olympic 2024: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
Paris Olympic 2024, Aman Sehrawat: रेसलिंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल मे जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मैसिडोनिया के रेसलर ब्लादिमीर इगोरोव को हराया।

अमन सहरावत (साभार-WFI)
- पेरिस ओलंपिक 2024
- भारतीय पहलवान अमन सहरावत का कमाल
- अमन ने कुश्ती सेमीफाइनल में जगह बनाई
Paris Olympic 2024: ओलंपिक कुश्ती में 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत के युवा बॉक्सर अमन सहरावत ने राउंड ऑफ 16 के अपने मुकाबले में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और फिर क्वार्टर फाइनल मैच में अल्बानिया के पहलवान को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
सबसे पहले अमन सहरावत ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में मैसिडोनिया के रेसलर ब्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपरीयोटि के बेस पर 10-0 से हराया। एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन मुकाबले के दौरान काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर जीत हासिल की। पहले राउंड में 29 वर्षीय इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के ‘आल ऑउट’ आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए चिकित्सा लेनी पड़ी।
भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। अमन ने ‘टेकडाउन’ करके दो और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे। अमन का अंतिम आठ मुकाबला शाम में होगा।
क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के जेलिमखान अबाकरोव को मात दी
इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच की बारी आई जहां अमन सहरावत ने अल्बानिया के जेलिमखान अबाकरोव पर शुरुआत से दबदबा बनाकर रखा और ये बाउट एकतरफा साबित हुई क्योंकि 12-0 के स्कोर के बाद मैच में टेक्निकल सुपरियोरिटी के आधार पर अमन को विजेता घोषित कर दिया गया।
कब और किससे होगा सेमीफाइनल मैच?
अब अमन सहरावत का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 9.45 बजे जापान के रेई हिगुची से होगा। अगर अमन ये मुकाबला जीतने में सफल रहे तो उनका पदक पक्का हो जाएगा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

IPL 2025, RR vs KKR Dream11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम

GT vs PBKS Highlights: 3 रन से शतक न पूरा करने वाले अय्यर ने दी पहली प्रतिक्रिया

RR vs KKR Pitch Report: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited