Asian Wrestling Championship 2023: भारतीय पहलवान अमन सहरावत एशियाई कुश्ती के फाइनल में पहुंचे

Aman Sehrawat, Asian Wrestling Championship: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने सीनियर स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जबकि दो अन्य भारतीय पहलवान कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे। अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हैं।

अमन सहरावत (File photo- SAI Media)

मुख्य बातें
  • एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023
  • अमन सहरावत एशियाई कुश्ती के फाइनल में पहुंचे
  • दो अन्य भारतीय कांस्य पदक की दौड़ में

अमन सहरावत ने सीनियर स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जबकि दो अन्य भारतीय पहलवान कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

दिल्ली के प्रतिष्ठित छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के रिकुतो अराई को 7-1 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में चीन के वानहाओ झू को 7-4 से शिकस्त दी।

संबंधित खबरें

पिछले साल अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले सहरावत स्वर्ण पदक के मुकाबले में किर्गिस्तान के अल्माज समानबेकोव से भिड़ेंगे। सहरावत का यह 2023 का दूसरा पदक होगा। उन्होंने फरवरी में जागरेब ओपन में भी कांस्य पदक जीता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed