Aman Sehrawat Promotion: ओलंपिक मेडल जीतते ही अमन सहरावत का प्रमोशन, TT से बने OSD

Aman Sehrawat Promotion: पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के बाद उत्तर रेलवे ने अमन सहरावत को प्रमोशन दिया है। 21 वर्षीय पहलवान को विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) बना दिया गया है।

अमन सहरावत (फोटो- X)

Aman Sehrawat Promotion: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन करने वाले अमन सेहरावत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारतीय रेलवे में काम करने वाले अमन का प्रमोशन कर दिया गया है। अमन सहरावत को उत्तर रेलवे वे टीटी से विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) बना दिया है। 21 वर्षीय युवा के लिए ये एक बड़ी बात है।

21 वर्षीय अमन भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता और उनके प्रयासों से भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपना छठा पदक जीता। रेलवे ने देश को गौरव दिलाने के लिए अमन का प्रमोशन देकर आभार जताया है।

उत्तर रेलवे ने जारी किया बयानउत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि "उत्तर रेलवे मुख्यालय में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक श्री शोभन चौधरी ने ओलंपियन को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा ने श्री अमन सहरावत को ओलंपिक पदक जीतने पर पदोन्नत करते हुए उन्हें ओएसडी/खेल नियुक्त किया है।

अमन ने ऐसे जीता पदकअमन सहरावत ने छत्रसाल स्टेडियम की विरासत को आगे बढ़ाया पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए कुश्ती का पहला पदक हासिल किया। प्रसिद्ध छत्रसाल स्टेडियम के 21 वर्षीय पहलवान, जिन्होंने 11 साल की छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। उन्होंने चैंप डे मार्स एरिना में कांस्य प्ले-ऑफ में डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराया और देश को छठा मेडल दिलाया।

End Of Feed