Junior World Cup: जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी, दो और गोल्ड जीते

Suhal Junior World Cup 2023: जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में भारतीय शूटर का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय शूटर्स मंगलवार को दो और गोल्ड मेडल जीते। भारत ने यह मेडल पुरुषों की 25 मीटर इवेंट और महिलाओं के 25 मीटर टीम इवेंट में जीते।

अमनप्रीत सिंह अन्य विजेताओं के साथ। (फोटो- पंजाब विश्वविद्यालय के ट्विटर से)

Suhal Junior World Cup 2023: भारत के पिस्टल निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को दो और गोल्ड मेडल जीते। भारत ने यह मेडल पुरुषों की 25 मीटर स्पर्धा और महिलाओं के 25 मीटर टीम स्पर्धा में जीते। पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत सिंह ने 586 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया, जबकि महिलाओं की 25 मीटर की स्पर्धा में मेघना सादुला, पायल खत्री और सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने 1719 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने अब तक पांच गोल्ड मेडल, चार सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में शीर्ष पर काबिज है। प्रतियोगिता में अभी दो दिन का खेल होना बाकी है। महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के तीन निशानेबाज मेघना, पायल और दिव्यांशी फाइनल में पहुंची। फाइनल में मेघना 22 अंक के साथ चौथे, पायल 18 अंक के साथ पांचवें और दिव्यांशी 11 अंक के साथ सातवें स्थान पर रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed