WTA Finals: अमेरिकी खिलाड़ी ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल, इस खिलाड़ी को दी पटखनी

WTA Finals: अमेरिका की कोको गॉफ ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कोको गॉफ ने हमवतन खिलाड़ी को सीधे सेट में हराया और खिताब अपने नाम किया।

Coco Gauff, Coco Gauff Win, Coco Gauff WIN in WTA Finals, Coco Gauff vs Jessica Pegula, Jessica Pegula, Jessica Pegula Recors, WTA Finals, WTA Finals News, WTA Finals Updates,

कोको गॉफ। (फोटो- wta Twitter)

WTA Finals: अमेरिका की कोको गॉफ ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में हम वतन जेसिका पेगुला को 6-3, 6-2 से हराकर साल के इस अंतिम टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने अपने पहले मैच में बारबोरा क्रेजिसिकोवा को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। यह उनकी पिछले दो महीने में पहली जीत है।

इस टूर्नामेंट में विश्व की चोटी की आठ खिलाड़ी भाग ले रही हैं। नए कोच के साथ डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची स्वियातेक ने सितंबर में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पेगुला से सीधे सेटों में हारने के बाद से कोई मैच नहीं खेला था। शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने अपने शुरुआती मैच में झेंग किनवेन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में चौथी वरीयता प्राप्त इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को हराया।

अमेरिका खिलाड़ी तीसरे नंबर पर

डब्ल्यूटीसी फाइनल्स जीतने वाली अमेरिका खिलाड़ी कोको गॉफ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 21 टूर्नामेंट में कुल 5230 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, वहीं, अमेरिका की जेसिका पेगुला टेबल में छठवें नंबर पर हैं। उनको 19 मैचों में कुल 4705 अंक हैं। वहीं, 26 साल की आर्यना सबालेंका 20 मैचों में 9016 अंक के साथ टेबल में टॉप पर हैं।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited