Paris Olympics 2024: अमित रोहिदास ने तोड़ी रेडकार्ड मामले पर चुप्पी, साझा किया घटना का दर्द

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य अमित रोहिदास ने क्वार्टर फाइनल में रेड कार्ड दिखाए जाने के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और उस वाकये का दर्द बयां किया है।

अमित रोहिदास

मुख्य बातें
  • अमित रोहिदास को क्वार्टर फाइनल में दिखाया गया था रेड कार्ड
  • भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पेनल्टी शूटआउट में जीता मैच
  • सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को खली थी रोहिदास की कमी

पेरिस: भारतीय हॉकी खिलाड़ी अमित रोहित को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच से निलंबित होने के कारण रात को सो नहीं सके थे लेकिन वह टीम के साथी खिलाड़ियों के आभारी है कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड मिलने पर किसी ने उन पर सवाल नहीं उठाया। रोहिदास को इस अंतिम आठ मैच से बाहर होने के कारण भारतीय टीम को आखिरी 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था।

रेड कार्ड मिलने के बाद नहीं आई रात भर नींद

भारतीय टीम ने इस ओलंपिक में अपना अभियान कांस्य पदक के साथ किया। ओलंपिक हॉकी में यह भारत का कुल 13वां पदक था। रोहिदास ने यहां इंडिया हाउस में शनिवार को टीम के सम्मान समारोह के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा,'एक मैच के निलंबन के कारण मुझे सेमीफाइनल मैच से बाहर होने का मलाल है। यह काफी अहम मैच था। पूरा देश और मेरे साथी खिलाड़ी मेरे साथ थे। टीम ने कभी भावनात्मक रूप से बाहर होने नहीं दिया। मेरा ध्यान बस अगले मैच पर था।'

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में मिला था रेड कार्ड

End Of Feed