क्या सेमीफाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे अमित रोहिदास, जानें क्या कहता है नियम

Amit Rohidas: भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई है। दरअसल अब इस बात पर खतरा मंडरा रहा है कि क्या रोहिदास सेमीफाइनल मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। उन्हें क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड दिया गया था।

अमित रोहिदास (साभार-Hockey India)

Amit Rohidas: भारत के मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के पेरिस ओलंपिक के मंगलवार को होने वाले महत्वपूर्ण पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भाग लेने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि रविवार को यहां अंतिम आठ के मैच में ब्रिटेन के खिलाफ उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। रोहिदास की स्टिक अनजाने में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से छू गई थी और उन्हें रेड कार्ड दिखा दिया गया।

फुटबॉल में रेड कार्ड मिलने से खिलाड़ी अगले मैच से बाहर हो जाता है। हॉकी में अंपायर अपनी रिपोर्ट तकनीकी प्रतिनिधि को देगा जो फुटेज देखकर तय करेगा कि फाउल जानबूझकर किया गया था या नहीं। अगर फाउल जानबूझकर किया गया था तो रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर हो जाएंगे और यह भारतीयों के लिए एक बड़ा झटका होगा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘फैसला घटना की गंभीरता पर निर्भर करेगा। ’’ भारत के मुख्य कोच फुल्टोन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी का पूरा समर्थन करेंगे, लेकिन इस समय उन्हें यकीन नहीं है कि स्थिति किस वजह से पैदा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पर गौर करना होगा। उससे बात करनी होगी। लेकिन जाहिर है, अगर किसी के सिर पर लगता है, तो कुछ गड़बड़ है। लेकिन मैं अमित का साथ दूंगा। ’’

End Of Feed