PWR DUPR India League: इंडिया लीग लॉन्च के मौके पर महान पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की

PWR DUPR India League Launch: विश्व व भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर देश के अग्रणी मीडिया समूह टाइम्स ग्रुप ने PWR DUPR इंडिया लीग का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय टेनिस दिग्गज रोहन बोपन्ना और पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स सहित मंच के सबसे बड़े स्टार अमेरिका के पूर्व विश्व नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी भी मौजूद रहे। आंद्रे ने इस मौके पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया।

आंद्रे आगासी

PWR DUPR India League Launch: मुंबई में आज भारत में पिकलबॉल के नए अध्याय का आगाज हुआ। विश्व व भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर देश के अग्रणी मीडिया समूह टाइम्स ग्रुप ने PWR DUPR इंडिया लीग का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय टेनिस दिग्गज रोहन बोपन्ना और पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स सहित मंच के सबसे बड़े स्टार अमेरिका के पूर्व विश्व नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी भी मौजूद रहे। आंद्रे ने इस मौके पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

टेनिस के महान पूर्व खिलाड़ी आंद्रे आगासी ने इस मौके पर कहा, "यहां भारत में वापस आना अद्भुत है। मैं पिछले कुछ वर्षों में संभवतः साल में दो से तीन बार यहां आया हूं और इस देश के प्रति मेरे मन में बहुत सराहना है। मैं यहां शिक्षा के क्षेत्र में वास्तविक स्केलेबल स्तर पर बदलाव लाने की कोशिश में बहुत काम कर रहा हूं और मैं उन चीजों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं जो लोगों के जीवन में योगदान देती हैं।

आपमें से जिन लोगों ने पिकलबॉल का अनुभव नहीं किया है, मैं कह सकता हूं और आप एक दिन इसका अनुभव करेंगे, जहां पिकलबॉल आपके जीवन में बहुत कुछ जोड़ देगा। अब यह मेरे लिए यही कर रहा है, पिछले दो वर्षों से मैं काफी खेल रहा हूं। यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए एक बेहतरीन आउटलेट रहा है।

End Of Feed