WIMBLEDON 2023: बारिश के बीच एंडी मर्रे की पहली जीत, बाहर बैठे छा गए महान रोजर फेडरर

Andy Murray, Roger Federer, Wimledon 2023: ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया। वहीं नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी।

Wimbledon 2023, Andy Murray wins Roger Federer takes the limelight

एंडी मर्रे और रोजर फेडरर (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

बारिश और खराब मौसम के बीच विम्बलडन में अधिकांश मैच या तो शुरू नहीं हो सके या पूरे नहीं हो पाये लेकिन रोजर फेडरर और एंडी मर्रे आकर्षण का केंद्र रहे। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर भले ही टेनिस को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। वो भी वहां मौजूद थे।

फेडरर रॉयल बॉक्स में आगे की पंक्ति में वेल्स की राजकुमारी केट के साथ बैठे थे। मैच से पहले करीब डेढ मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया। वहीं नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी।

गत चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं ओंस जबाउर ने मेगडालेना फ्रेच को 6-3, 6-3 से हराया और एरिना सबालेंका ने पन्ना उडवार्डी को 6-3, 6-1 से मात दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited