WIMBLEDON 2023: बारिश के बीच एंडी मर्रे की पहली जीत, बाहर बैठे छा गए महान रोजर फेडरर
Andy Murray, Roger Federer, Wimledon 2023: ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया। वहीं नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी।
एंडी मर्रे और रोजर फेडरर (AP)
बारिश और खराब मौसम के बीच विम्बलडन में अधिकांश मैच या तो शुरू नहीं हो सके या पूरे नहीं हो पाये लेकिन रोजर फेडरर और एंडी मर्रे आकर्षण का केंद्र रहे। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर भले ही टेनिस को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। वो भी वहां मौजूद थे।
फेडरर रॉयल बॉक्स में आगे की पंक्ति में वेल्स की राजकुमारी केट के साथ बैठे थे। मैच से पहले करीब डेढ मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया। वहीं नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी।
गत चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं ओंस जबाउर ने मेगडालेना फ्रेच को 6-3, 6-3 से हराया और एरिना सबालेंका ने पन्ना उडवार्डी को 6-3, 6-1 से मात दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited