पहलवानों के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले, बोले-उम्मीद है जल्द समाधान निकलेगा

Wrestler Protest: जंतर-मंतर पर चले रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपना समर्थन जताया है। कुंबले अकेले नहीं हैं जो पहलवानों के समर्थन में सामने आ रहे हैं। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने भी ट्वीट कर उनका समर्थन किया था।

anil kumble support wrestler protest

पहलवानों को मिला अनिल कुंबले का साथ (साभार-PTI)

मुख्य बातें
  • पहलवानों के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले
  • 28 मई को पहलवानों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की
  • अनिल कुंबले बोले-बातचीत से निकले हल

28 मई को जंतर-मंतर से आई पहलवानों की कुछ तस्वीरों ने सभी खेल प्रेमियों को विचलित कर दिया था। अब इन तस्वीरों को लेकर पहली बार टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुंबले ने ट्वीट कर इस पूरी घटना की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है '28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उचित बातचीत से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है। जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है।'

अनिल कुंबले अकेले नहीं हैं जिन्होंने पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। इससे पहले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। नीरज ने 28 मई के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और इसे बेहतर तरीके से निपटाया जा सकता था।

28 मई को क्या हुआ था?

28 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद का उद्दघाटन किया। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी इस नए संसद भवन का उद्घघाटन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवान संसद भवन की तरफ बढ़ने की कोशिश में लगे थे। मामला गंभीर होता देख दिल्ली पुलिस को उन पर बल प्रयोग करना पड़ा जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब तेजी से वायलर हुईं जिसमें पहलवानों के साथ पुलिस धक्का-मुक्की करती नजर आ रही थी। इस वीडियो को शेयर कर साक्षी मलिक सहित कई अन्य पहलवानों ने आरोप भी लगाया था कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited