सत्रह वर्षीय अनमोल खरब ने बेल्जियम में जीता अपने करियर का पहला एकल बैडमिंटन खिताब

भारत की उभरती हुई 17 वर्षीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने बेल्जियम में अपने करियर का पहला महिला एकल अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत लिया है।

अनमोल खरब

मुख्य बातें
  • अनमोल खरब ने जीता अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब
  • 16 साल की उम्र में अनमोल बनी थीं एकल में नेशनल चैंपियन
  • हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं अनमोल
ल्युवेन (बेल्जियम): भारत की 17 वर्षीय अनमोल खरब ने शनिवार को बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के चुनौतीपूर्ण फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज को हराकर महिला एकल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली अनमोल ने 59 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी पर 24-22, 12-21, 21-10 से जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट ‘इंटरनेशनल चैलेंजर’ कार्यक्रम का हिस्सा है।

सेमीफाइनल में दी थी डेनमार्क की प्लेयर को मात

उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल में डेनमार्क की एक अन्य खिलाड़ी इरिना अमालि एंडरसन को हराया था। फरीदाबाद के रहने वाली अनमोल 2024 बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थीं। वह मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं।

कौन हैं अनमोल खरब

अनमोल खरब हरियाणा की रहने वाली हैं। वो महज 16 साल की उम्र में महिला एकल में नेशनल चैंपियन बनी थीं। बड़े भाई हार्दिक को देखकर अनमोल ने बैडमिंटन खेलना शुरू किुया था। भाई ने बैडमिंटन छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया वहीं अनमोल ने बैडमिंटन को करियर के रूप में चुना। परिवार ने इस फैसले में उनका समर्थन किया। पूर्व नेशनल प्लेयर कुसुम सिंह की देखरेख में वो नोएडा स्थित सनराइज शटलर्स अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं।
End Of Feed