Paris Olympics 2024: ओलंपिक विवाद के बाद स्वदेश लौटी अंतिम पंघाल, एयरपोर्ट पर किसी भी सवाल का नहीं दिया जवाब
Antim Panghal reaches India: भारतीय टीम की स्टार पहलवानअंतिम पंघाल विवादों में फंसने के बाद आखिरकार स्वदेश लौट गई हैं। उन्होंने दिल्ली में एयरपोर्ट पर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और सीधे चली गई।

अंतिम पंघाल (फोटो- X)
Antim Panghal reaches India: पेरिस में ओलंपिक खेलों के खेल गांव में अनुशासनात्मक उल्लंघन के कारण विवादों में घिरी भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल शुक्रवार को स्वदेश लौट आईं।यह पहलवान गुरुवार को तब चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने अपने मान्यता कार्ड पर अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश करवाने की कोशिश की थी और बाद में पुलिस ने उन्हें बुलाया।इस घटना ने देश को शर्मसार किया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को तुरंत ही स्वदेश वापस भेजने का फैसला किया।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंतिम ने हालांकि कहा कि उनका कुछ भी गलत करने का इरादा नहीं था लेकिन खेल गांव के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।भारतीय टीम की जर्सी पहनकर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली अंतिम तुरंत ही बाहर निकल गई और उन्होंने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया।
मेरा कुछ गलत करने का इरादा नहीं था- अंतिम
अंतिम बुधवार को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं।भारत वापस लौटने से पहले पीटीआई से बात करते हुए 19 वर्षीय अंतिम ने कहा -'मेरा कुछ भी गलत करने का इरादा नहीं था। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और भ्रम की स्थिति थी। यह सब भ्रम की वजह से हुआ।’बाद में एक वीडियो में अंतिम ने स्वीकार किया कि उसे पुलिस थाने जाना पड़ा लेकिन केवल अपने मान्यता कार्ड के सत्यापन के लिए।
मेरे बारे में बहुत कुछ फैलाया जा रहा है- अंतिम अंतिम ने आगे कहा कि 'यह मेरे लिए अच्छा दिन नहीं था। मैं हार गई। मेरे बारे में बहुत कुछ फैलाया जा रहा है, यह सच नहीं है। मुझे तेज बुखार था और मैंने अपनी बहन के साथ होटल जाने के लिए अपने कोच से अनुमति ली थी।मुझे अपने कुछ सामान की जरूरत थी जो खेल गांव में था। मेरी बहन ने मेरा कार्ड लिया और वहां अधिकारियों से पूछा कि क्या वह मेरा सामान ले सकती है। वे उसे मान्यता कार्ड के सत्यापन के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले गए।'
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनके कोच नशे में थे और किराए को लेकर टैक्सी ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई थी।अंतिम ने कहा -'मेरे कोच प्रतियोगिता स्थल पर ही रुक गए थे और जब वे वापस आना चाहते थे तो हमने उनके लिए एक कैब बुक की। मेरे कोच के पास पर्याप्त नकदी नहीं थी और भाषा संबंधी समस्याओं के कारण टैक्सी ड्राइवर से उनकी बहस हो गई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

KKR vs PBKS Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी पंजाब किंग्स

नई दिल्ली में शुरू हुई एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 20 देशों के टॉप एथलीट्स का जलवा

आईपीएल 2025 को लेकर रिंकू सिंह का बड़ा ऐलान, डेल स्टेन पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited