अंतिम पंघाल पर 3 साल के बैन की खबर का IOA ने किया खंडन, मीडिया से की खास रिक्वेस्ट
Antim Panghal Banned: भारत की रेसलर अंतिम पंघाल के खिलाफ IOA सख्त कार्रवाई कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो उन पर 3 साल का बैन लगाया जा सकता है, ऐसी खबरें रिपोर्ट के हवाले से चल रही थीं जिसका IOA ने खंडन कर दिया है।

अंतिम पंघाल (साभार-WFI)
Antim Panghal Banned: ओलंपिक खेलों के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में आईओए (IOA) द्वारा अंतिम पंघाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबरें चल रही थी। लेकिन अंतिम पंघाल के खिलाफ इस कार्रवाई की बात को IOA ने खंडन कर दिया है। इससे पहले भारतीय दल के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी थी कि उन पर 3 साल का प्रतिबंध लगाने पर IOA विचार कर रही है। IOA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'आईओए ने उन खबरों का खंडन किया है कि पहलवान अंतिम पर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं IOA ने मीडिया से अनुरोध करता है कि कृपया ऐसी खबरें चलाने से पहले आईओए नेतृत्व से जांच कर लें।
पंघाल ने अपने एक्रिडिटेशन कार्ड के जरिए अपनी बहन निशा को एथलीट विलेड में प्रवेश दिलाने की कोशिश की, जिससे भारतीय ओलंपिक को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। निशा को पेरिस पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में भी रखा था। हालांकि, IOA के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बाद में अंतिम और उनकी टीम को तत्काल पेरिस छोड़ने का निर्देश दिया गया था।
इससे पहले बुधवार को अंतिम पंघाल को राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने विनेश फोगाट के वेट कैटेगेरी में भारत के लिए दावेदारी पेश की थी जिसके कारण विनेश को अपनी कैटेगेरी बदलनी पड़ी और उन्हें 50 किलोग्राम भारवर्ग में लड़ना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited