खेल मंत्री ने बीएसएफ मुख्यालय में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का उद्घाटन किया

पंजाब में हॉकी के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिलने में अब देर नहीं है। भारत के खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पंजाब में एस्ट्रो ट्रफ स्टेडियम का उद्धाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की,जिनके मार्गदर्शन में भारत खेल क्षेत्र में रोज नए-नए आयाम छू रहे हैं।

anurag thakur

अनुराग सिंह ठाकुर (साभार-ANI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • खेल मंत्री ने किया हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन
  • प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रोज नए आयाम
  • एस्ट्रो ट्रफ स्टेडियम की शुरुआत

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यहां बीएसएफ मुख्यालय पर हॉकी के लिये आधुनिक एस्ट्रो टर्फ का उद्घाटन किया । इस मौके पर ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत में खेलों को बढावा देने के सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया । ठाकुर के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘खेल सर्वांगीण विकास का जरिया है और भारत सरकार हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी बुनियादी ढांचा और मौके देने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । यह उसी सिलसिले का हिस्सा है।’

ठाकुर ने कहा कि नवनिर्मित स्टेडियम ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने के लिये हॉकी इंडिया से सारी मंजूरी ले ली है । विज्ञप्ति के अनुसार इस टर्फ पर करीब छह करोड़ रूपये का खर्च आया है । इससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय अभ्यास सुविधायें ही नहीं मिलेंगी बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन का भी मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेल में बढ़ रहा भारतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेल के क्षेत्र में लगातार नए आयाम गढ़ रहा है। पीएल मोदी के नेतृत्व में पहले की तुलना में खेल बजट सहित कई तरह की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं पीएम मोदी जिस तरह से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं वह काबिलेतारीफ हैं। उन्होंने हर बड़े इवेंट से पहले न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है, बल्कि हार के बावजूद भी अपने खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited