फीफा विश्व कप जीत के बाद पूरे अर्जेंटीना पर छाया टैटू बुखार, जानिए वजह

Tattoo fever grips Argentina after FIFA World Cup 2022 win: फीफा विश्व कप 2022 में खिताबी जीत के बाद इन दिनों पूरे अर्जेंटीना में टैटू बुखार छाया हुआ है। कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए। अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं।

argentina_tattoo

अर्जेंटीना पर चढ़ा टैटू का बुखार (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

विश्व कप में खिताबी जीत के बाद इन दिनों पूरे अर्जेंटीना में टैटू बुखार छाया हुआ है। कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए। अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। अर्जेंटीना के कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप में जीत के बाद यहां के टैटू बनाने वाले कलाकारों के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं हैं। वह अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं।

लोग अपने शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर गुदवा रहे हैं। इसके अलावा तीन सितारे भी बनाए जा रहे हैं जो अर्जेंटीना की विश्व कप में तीन खिताबी जीत को दर्शाते हैं। मुख्य रूप से 30 साल से कम उम्र के युवाओं पर टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है। यह वह पीढ़ी है जिसने इससे पहले अर्जेंटीना को कभी विश्व चैंपियन बनते हुए नहीं देखा था। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था।

पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैटू बनाने वाली एक दुकान में दो घंटे बिताने के बाद साशा मोर्टियर ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया। इस 26 वर्षीय फुटबॉल प्रेमी ने वादा किया था कि अगर उनका देश चैंपियन बनता है तो वह ट्रॉफी का टैटू बनवाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘एक पूरी पीढ़ी इस दौर से नहीं गुजरी थी। हमें इस खिताब की सख्त जरूरत थी। देश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लंबे समय बाद हमें इस तरह की खुशी मिली है।’’ अर्जेंटीना ने इससे पहले 36 साल पूर्व डियागो माराडोना की अगुवाई में मैक्सिको में विश्वकप जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited