FIFA Rankings: मेस्सी का एक और सपना पूरा, विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को 6 साल बाद मिला 'सिंहासन'
FIFA World Team Rankings: हाल में फुटबॉल विश्व कप खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम को आखिरकार वो चीज हासिल हो गई जिसके वो हकदार थे। मेस्सी की अगुवाई वाली टीम ने विश्व कप तो जीता लेकिन फीफा रैंकिंग में वे नंबर.1 स्थान हासिल नहीं कर पाए थे। अब उनका ये सपना भी पूरा हो गया।
अर्जेंटीना नंबर.1 फुटबॉल टीम बनी (AP)
विश्व कप विजेता अर्जेंटीना छह साल में पहली बार गुरुवार को फीफा विश्व रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा। अर्जेंटीना ने पिछले महीने दो मैत्री मैचों में जीत दर्ज की थी जिससे वह ब्राजील को हटाकर चोटी पर पहुंचने में सफल रहा। ब्राजील को मोरक्को से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गया।
विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाला फ्रांस एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने यूरोपीय चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के लगातार मैचों में नीदरलैंड और आयरलैंड को हराया था।
बेल्जियम पहले की तरह चौथे जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। इसके बाद नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है। लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने अपना पहला फीफा विश्व कप जीता था लेकिन उसके बावजूद वे उस समय शीर्ष स्थान पर नहीं थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited