Copa America 2024 Final: कोलंबिया को पटखनी देकर अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका खिताब
Copa America 2024 Final: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलंबिया को 1-0 से हराया और लगातार दूसरी बार खिताबी पर कब्जा जमाया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से गोल का खाता नहीं खुला था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में अर्जेंटीना ने गोलकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी चोटिल हो गए।
ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Selección Argentina Instagram)
Copa America 2024 Final: अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में लियोनेल मेसी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया। मेसी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी। चोट के बाद बेंच पर बैठे लियोनेल मेसी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया। हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ। अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था।
अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया। मार्तिनेज 97वें मिनट में मैदान पर उतरे और जियोवानी लो सेल्सो के पास को गोल में बदला । यह उनका 29वां अंतरराष्ट्रीय गोल और इस टूर्नामेंट में पांचवां गोल था।आखिरी सीटी बजने पर लड़खड़ाकर चलते दिखे मेस्सी ने अपने सीनियर साथियों 36 वर्ष के निकोलस ओट्टामेंडी और एंजेल डि मारिया को ट्रॉफी लेने साथ बुलाया। डि मारिया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने जा रहे हैं।
तीनों एक दूसरे के गले मिले। डि मारिया ने कहा,‘इसे बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा होना था। मैने कल रात डिनर पर सभी से कहा कि मैने इसका सपना देखा है और यही वजह है कि यह मेरा आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट है। मैने इसे जीतने का सपना देखा था।’ संभवत: अपना आखिरी कोपा अमेरिका खेल रहे 37 वर्ष के मेस्सी ने टूर्नामेंट में एक गोल किया। आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी जैसे ही मैदान पर गिरे, उन्होंने बेंच की तरफ देखा मानो उन्हें लग गया था कि अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने अपना दाहिना जूता निकाला और उनके टखने में सूजन दिख रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, पंत, अय्यर और राहुल पर रहेगी सबकी नजर
IPL Auction 2025: पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अपडेट, पंजाब में जा सकते हैं ऋषभ
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 1st ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित, एयरपोर्ट पर आए नजर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited