साई के डॉक्टर ने बताया, कैसी है कोराना संक्रमित हॉकी खिलाड़ियों की हालत 

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 09, 2020 | 01:49 IST

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित कोरोना संक्रमित पाए गए अन्य चार खिलाड़ियों की तबीयत के बारे में भारतीय खेल प्राधिकरण ने बयान जारी किया है।

SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण  
मुख्य बातें
  • भारतीय हॉकी टीमके पांच खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
  • भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन सभी खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में अपडेट जारी किया है
  • पांच में से एक खिलाड़ी को बुखार है बाकी की स्थिति सामान्य है

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा कोविड ​​-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये चार अन्य खिलाड़ियों में इस बीमारी के 'हल्के लक्षण' हैं और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं।

साई ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु के 'नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' में रह रहे खिलाड़ी वहां के चिकित्सक के अलावा राज्य सरकार के एक अन्य चिकित्सक की निगरानी में हैं। राज्य सरकार के चिकित्सक को साई के अनुरोध पर नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त साई ने मणिपाल अस्पताल के बोर्ड विशेषज्ञ चिकित्सकों का इंतजाम किया है। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त चिकित्सक डॉ. अविनाश एचआर ने कहा कि सभी पांच खिलाड़ियों में हल्के लक्षण हैं जिसमें से सिर्फ एक को हल्का बुखार है। उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी को छोड़कर चार अन्य को बुखार नहीं है। वे ठीक हैं और हम उनकी प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के अलावा दूसरी दवाइयां दे रहे हैं।'

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'मैं लगातार इन पांचों के संपर्क में हूं और वे अच्छा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'साई ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ देखभाल देने के लिए हर व्यवस्था की है। शेफ उनकी पसंद के अनुसार विशेष व्यंजन बना रहे हैं और एथलीट इसे लेकर बहुत खुश हैं।'

कप्तान मनप्रीत के अलावा, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक राष्ट्रीय शिविर के शुरू होने से पहले इस खतरनाक वायरस की जांच में पॉजिटिव मिले थे।

अगली खबर