FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

FIP Promotion India Padel Open: आज बेनेट यूनिवर्सिटी में एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 मैच में आर्यन गोवियस और राहुल मोटवानी की भारतीय जोड़ी ने दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी को हराया।

राहुल मोटवानी और आर्यन गोवियस

मुख्य बातें
  • एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन
  • आर्यन-राहुल की जोड़ी की शानदार जीत
  • दोनों ने बेनेट यूनिवर्सिटी में जारी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

FIP Promotion India Padel Open: शुक्रवार को बेनेट यूनिवर्सिटी में एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 मैच में आर्यन गोवियस और राहुल मोटवानी की भारतीय जोड़ी ने दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी को हराया।

आर्यन-राहुल ने मैच 6-0, 6-2 से जीतकर अपने विरोधियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया और अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले, इंडो-स्पेनिश टीम ने अंतिम 16 चरण में हारने से पहले क्रमशः क्वालीफाइंग मैच और राउंड ऑफ 32 में उत्सव बिड़ला-हार्दिक कश्यप और रक्षित चौहान-परम यादव को हराया था।

आर्यन-राहुल की बात करें तो उन्होंने राउंड ऑफ 32 में उत्सव बिड़ला और हार्दिक कश्यप पर 6-0, 6-0 से जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

End Of Feed