19 साल के युवा तैराक का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय की बराबरी की

Indian swimmer, Best Indian Time: तैराकी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा रहा। चैम्पियनशिप में भारत के 19 साल के तैराक ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय की बराबरी की है। हालांकि, वे फ्रीस्टाइल इवेंट में 27वें नंबर पर रहे।

Aryan Nehra

आर्यन नेहरा सहित अन्य खिलाड़ी। (फोटो- स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Indian swimmer, Best Indian Time: युवा तैराक आर्यन नेहरा ने मंगलवार को तैराकी विश्व चैंपियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 27वें स्थान पर रहते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ की बराबरी की। 19 साल के आर्यन ने हीट (शुरुआती दौर) में आठ मिनट 0.76 सेकेंड का समय लेकर अद्वेत पेज के ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ की बराबरी की। आर्यन ने इसके साथ ही आठ मिनट 1.81 सेकेंड के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में भी सुधार किया जो उन्होंने इसी महीने हैदराबाद में राष्ट्रीय चैपियनशिप के दौरान बनाया था।

WI vs IND: इशान ने Bazball लेकर बताई अपनी राय, टीम इंडिया ने बनाया था सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड

आर्यन हालांकि फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे क्योंकि हीट से सिर्फ शीर्ष आठ तैराकों को फाइनल में जगह मिली। गुजरात के आर्यन ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते थे और इस दौरान तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए थे। आर्यन इस हफ्ते 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी हिस्सा लेंगे। तैराकी में राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के दौरान किए गए प्रदर्शन को ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है। अन्य प्रतियोगिताओं में हासिल किए गए समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।

मंगलवार को प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले एक अन्य तैराक साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 58.07 सेकेंड के समय के साथ 23वें स्थान पर रहे। केरल के इस तैराक का इस स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 56.38 सेकेंड है। इसके साथ ही दो बार के ओलंपिक साजन का अभियान खत्म हो गया। वह 50 मीटर बटरफ्लाई में 91 तैराकों के बीच 57वें स्थान पर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited