Australian Open: डिफेंडिंग चैम्पियन सबालेंका की शानदार शुरुआत, पहले राउंड में इस खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी शिकस्त

Australian Open 2025, Aryna Sabalenka vs Sloane Stephens: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का रोमांच शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन आर्यना सबालेंका ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन कर अपने खिताब का बचाव किया। उन्होंने पहले राउंड में स्लोएन स्टीफंस को सीधे सेटों में पटखनी देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।

जीत के बाद आर्यना सबालेंका। (फोटो- AusOpen X)

Australian Open 2025, Aryna Sabalenka vs Sloane Stephens: दो बार की गत विजेता आर्यना सबालेंका ने रविवार को पहले दौर में स्लोएन स्टीफंस पर सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की रक्षा शुरू की। विश्व की नंबर 1 सबालेंका मेलबर्न में मार्टिना हिंगिस के बाद तीन बार लगातार खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश कर रही हैं। स्विस स्टार ने 1997 से 1999 तक सीजन के पहले मेजर में लगातार तीन खिताब जीते।

ग्रैंड स्लैम में पहली बार नंबर 1 पर पहुंची सबालेंका डब्ल्यूटीए के आंकड़ों के अनुसार 2022 में एश्ले बार्टी द्वारा अपने घरेलू स्लैम को सील करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीतने वाली पहली शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनने की भी कोशिश कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन की मौजूदा चैंपियन सबालेंका ने रविवार को जीत हासिल की, जिससे हार्ड-कोर्ट मेजर में उनकी जीत का सिलसिला 15 तक पहुंच गया। 2023 सीजन की शुरुआत से, हार्ड-कोर्ट स्लैम में उनका जीत/हार का रिकॉर्ड 28-1 का रहा है, जिसमें उनकी एकमात्र हार 2023 यूएस ओपन के फाइनल में युवा अमेरिकी सनसनी कोको गॉफ़ से तीन सेटों में हुई थी।

End Of Feed