World Boxing Championships: भारत के इस खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अब क्यूबा के खिलाड़ी से होगा सामना

World Boxing Championships: ताशकंद में चल रहे पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत के खिलाफ आशीष ने शानदार प्रदर्शन प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब उनका मुकाबला क्यूबा के दो बार के ओलंपिक चैंपियन से होगा।

Ashish Chowdhary

ओलंपियन आशीष चौधरी जीत के बाद अपनी टीम के साथ। (फोटो - बॉक्सिंग फेडरेशन के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

World Boxing Championships: ओलंपियन आशीष चौधरी ने मंगलवार को पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 80 किग्रा वर्ग में खंडित फैसले के तहत ईरान के मेसाम घेशलाघी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आशीष ने एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता मेसाम को कड़े मुकाबले में 4-1 से हराया। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के आशीष ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मेसाम पर कुछ दमदार मुक्के जड़ते हुए पहले दौर में दबदबा बनाया।

एशियाई चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता आशीष ने इसके बाद कुशल मूवमेंट और बेहतर तकनीकी दक्षता के आधार पर ईरान के प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा। प्री क्वार्टर फाइनल में आशीष को क्यूबा के दो बार के ओलंपिक चैंपियन आर्लेन लोपज की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

इस बीच पदार्पण कर रहे हर्ष चौधरी 86 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकएलिस्टर के खिलाफ 0-5 के सर्वसम्मत फैसले से हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। बुधवार को निशांत देव (71 किग्रा) 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजरबेजान के सरखान अलियेव से भिड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited